Jagjit Dallewal Hunger Strike: डल्लेवाल का आमरण अनशन 58वें दिन में प्रवेश, सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई
पंजाब सरकार की ओर से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्वास्थ्य रिपोर्ट पेश की जाएगी.
Jagjit Dallewal Hunger Strike Supreme Court Kisan Protest News In Hindi: 13 फरवरी 2024 से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन मामले की सुनवाई आज (बुधवार) सुप्रीम कोर्ट में हो रही है। इस बीच पंजाब सरकार की ओर से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्वास्थ्य रिपोर्ट पेश की जाएगी. साथ ही आज अनशन के 58वें दिन डल्लेवाल को ट्रॉली से बाहर लाया जाएगा. उन्हें मंच के पास बन रही ट्रॉली/कमरे में शिफ्ट किया जाएगा, जहां उन्हें आसानी से धूप मिल सके.
डल्लेवाल ने कहा है- मुझे इलाज की जरूरत नहीं पड़ी. 121 किसान आमरण अनशन पर थे, इसलिए मुझ पर दबाव पड़ा और इलाज कराने के लिए राजी होना पड़ा. डल्लेवाल ने कहा कि हम यह जंग रोटी से नहीं बल्कि अकाल पुरख के आशीर्वाद से जीतेंगे। गुरु नानक देव जी दया करें, शरीर उनका है, उनकी दया से ही सब होगा। सौहार्द की भावना है, अगर वे मुझे मीटिंग में ले जाएंगे तो मैं भी मीटिंग में जाऊंगा।
तमिलनाडु में भी भूख हड़ताल
इधर, डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेनी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीमें उन पर नजर रख रही हैं। उनसे मिलने के लिए बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं. साथ ही अन्य राज्यों में भी आंदोलन के समर्थन में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी सिलसिले में महाराष्ट्र के किसानों ने जिला स्तर पर एक दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल की. यह मांग पत्र जिला अधिकारियों के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा गया। वहीं, आज तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में किसान एक दिन का सांकेतिक उपवास रखेंगे.
किसानों की भविष्य की योजनाएँ
किसानों ने फैसला किया है कि 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. इसके बाद दिल्ली कूच के बारे में फैसला लिया जाएगा. जबकि 14 फरवरी को किसान चंडीगढ़ में केंद्र सरकार से मुलाकात करेंगे.
(For more news apart from Jagjit Dallewal Hunger Strike Supreme Court Kisan Protest News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)