Jalandhar News: खंभे से टकराया स्कूली बच्चों से भरा ई-रिक्शा, 2 गंभीर
एक बच्चे को इलाज के तुरंत बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं पुलिस जल्द ही परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
Jalandhar News In Hindi : जालंधर के किशनपुरा चौक के पास आज सुबह स्कूली बच्चों को ले जा रहा एक ई-रिक्शा बिजली के खंभे से टकरा गया। इस घटना में तीन बच्चे घायल हो गये। जिसमें दो बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जाए रहे है। वही दोनों का इलाज पठानकोट चौक के पास कपूर अस्पताल में चल रहा है।
वहीं पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया है। एक बच्चे को इलाज के तुरंत बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं पुलिस जल्द ही परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
वहीं मामले में राहगीर ने बताया कि वह सुबह जिम जाने के लिए आया था। इसी बीच उन्होंने देखा कि एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा चालक ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी। राहगीरों ने तेज रफ्तार चालक को पकड़ लिया और बच्चों को पानी पिलाया। उसी समय ई-रिक्शा चालक ने कहा- सामने से एक ऑटो आ रहा था। उसे बचाने के चक्कर में ई-रिक्शा तेजी से मुड़ गया। जिससे ई-रिक्शा खंभे से टकरा गया।
वहीं इसको लेकर थाना डिवीजन नंबर 8 के एसएचओ गुरमीत सिंह ने बताया कि सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी गई कि उक्त जगह पर हादसा हो गया है। जिसके बाद वह तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। राहगीरों की मदद से बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल मामले में जांच जारी है।
(For more news apart from An e-rickshaw collided with a pole in Jalandhar news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)