पुलिसकर्मी द्वारा सिद्धू मूसेवाला को 'आतंकवादी' कहने पर बलकौर सिंह का ट्वीट, मुख्यमंत्री से की ये अपील

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

कल सामने आया वीडियो झारखंड का बताया जा रहा है.

Balkaur Singh

चंडीगढ़: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को एक पुलिसकर्मी द्वारा 'आतंकवादी' कहने का वीडियो वायरल होने के बाद दिवंगत गायक के पिता ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बलकौर सिंह ने कहा कि कोई पुलिस अधिकारी मेरे बेटे को आतंकवादी कैसे कह सकता है? साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस संबंध में झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की अपील की.

बलकौर सिंह ने ट्वीट किया, ''एक पुलिस अधिकारी मेरे बेटे को आतंकवादी कैसे कह सकता है? वह विश्व प्रसिद्ध कलाकार था। जिस युवा ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया उसे कोई कैसे बदनाम कर सकता है? या क्या यह टिप्पणी पगड़ी पहनने वाले व्यक्ति के प्रति नफरत का हिस्सा है?”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मुख्यमंत्री भगवंत मान को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सेरोन को पत्र लिखना चाहिए कि सिद्धू मूसेवाला के प्रशंसक और पंजाबी इस तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.' झारखंड पुलिस को लिखित माफ़ी मांगनी चाहिए”।

बता दें कि कल सामने आया वीडियो झारखंड का बताया जा रहा है. इसमें एक पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल सवार एक युवक को रोकता नजर आ रहा है. युवक द्वारा मोटरसाइकिल पर लगाई गई सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर देखकर वह उससे कहते हैं कि आप इसे आदर्श मान रहे हैं, जो कि 'अतिवादी' है। ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. इस संबंध में झारखंड पुलिस के एस.एच.ओ. भूषण कुमार ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी है लेकिन दिवंगत गायक के प्रशंसक इस टिप्पणी से काफी नाराज हैं।