Bikram Majithia Case News: मजीठिया के खिलाफ 40,000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, विजिलेंस ने कोर्ट में पेश किए सबूत
विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने लगभग 40,000 पन्नों की चार्जशीट, चार बड़े ट्रंकों में लेकर कोर्ट पहुंची।
Bikram Majithia Case News In Hindi : पंजाब के पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ आज (22 अगस्त, 2025) मोहाली कोर्ट में एक विशाल चार्जशीट दायर की गई है। विजिलेंस ब्यूरो की टीम बड़े-बड़े बक्सों में भरकर यह चार्जशीट कोर्ट लेकर पहुंची, जिसके बाद से ही यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।
चार्जशीट में कई मुख्य बातें शामिल
विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने लगभग 40,000 पन्नों की चार्जशीट, चार बड़े ट्रंकों में लेकर कोर्ट पहुंची। विजिलेंस ने अपनी जांच पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली सहित कई राज्यों में की। वहीं चार्जशीट में मजीठिया पर कई कंपनियों के माध्यम से ड्रग्स से कमाए गए धन को अपने खातों में डालने का आरोप है। विजिलेंस के अनुसार, इस धन का उपयोग कई संपत्तियां खरीदने और बेनामी संपत्तियों में निवेश करने के लिए किया गया था।
वहीं इस मामले को लेकर लगातार शिअद ने इस कार्रवाई को "राजनीतिक प्रतिशोध" बता रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार इसे राज्य से ड्रग्स के खतरे को खत्म करने की दिशा में एक बड़ा कदम बता रही है।
क्या है मामला?
मजीठिया को विजिलेंस ब्यूरो ने 25 जून को 540 करोड़ रुपये से अधिक के ड्रग मनी के कथित शोधन के आरोप में गिरफ्तार किया था। विजिलेंस का दावा है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह पैसा विभिन्न माध्यमों से शोधित (laundered) किया गया था, जिसमें मजीठिया की कथित भूमिका थी। यह मामला पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा 2021 के एक ड्रग्स मामले में की जा रही जांच से जुड़ा हुआ है।
गौरतलब है कि बिक्रम सिंह मजीठिया पर यह आरोप पहले भी लगते रहे हैं। 2021 में, पंजाब में कांग्रेस सरकार के दौरान उन पर ड्रग्स मामले में केस दर्ज किया गया था, जिसमें वे कई महीने जेल में भी रहे। हालांकि, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा। अब आय से अधिक संपत्ति मामले में दायर की गई इस चार्जशीट से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
(For more news apart from 40,000 page charge sheet filed against Bikram Majithia Today news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)