जमीन विवाद को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़े दो बुजुर्ग, पुलिस के लिए आफत!

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

मिली जानकारी के मुताबिक मामला जमीन चिन्हित करने का बताया जा रहा है.

Two elderly people climb mobile tower over land dispute

पठानकोट: पठानकोट के गांव जैनी उपरली के दो बुजुर्ग मोबाइल टावर पर चढ़ गए. दोनों बुजुर्गों की उम्र करीब 75 साल है. बुजुर्ग के टावर पर चढ़ने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दोनों बुजुर्ग जैनी उपली गांव के रहने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मामला की निशानदेही का बताया जा रहा है।

दोनों बुजुर्ग अपनी जमीन पर दावा करने के लिए पिछले कई दिनों से पटवार खाने  के बाहर धरना दे रहे थे, लेकिन जमीन पर फसल उगने के कारण उनकी जमीन की निशानदेही नहीं होने से दोनों नाराज हो गए और शुक्रवार को टावर पर चढ़ गए. परिजन भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण सूरज कुमार ने बताया कि जैसे ही हमें इसकी जानकारी मिली हमने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त बुजुर्ग के परिजनों को सूचना दे दी है ताकि उन्हें नीचे उतारा जा सके.

इस बारे में बात करते हुए तहसीलदार लक्ष्मण सिंह ने कहा कि हमारे नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे हैं लेकिन उन्होंने कहा कि टावर पर चढ़ने वाले बुजुर्गों की पहचान हो चुकी है. तहसीलदार ने बताया कि जिन जमीनों पर फसलें उगाई गई हैं, वहां मापने का टेप नहीं है। जिसके चलते उसका पता लगाना संभव नहीं हो पा रहा है। जिसके बारे में ये बुजुर्ग अच्छी तरह से जानते हैं लेकिन फिर भी ये कदम उठाना बिल्कुल गलत है।