Ram Rahim News: राम रहीम की बढ़ी मुश्किलें, पंजाब सरकार ने ईशनिंदा के 3 मामलों में केस चलाने की दी मंजूरी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने ईशनिंदा के तीन मामलों में सुनवाई की मंजूरी दे दी है। ये मामले साल 2015 का हैं.

Ram Rahim Punjab government blasphemy cases Latest News In Hindi

Ram Rahim Punjab government blasphemy cases Latest News In Hindi: हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, दरअसल पंजाब की भगवंत मान सरकार ने ईशनिंदा के तीन मामलों में सुनवाई की मंजूरी दे दी है। ये मामले साल 2015 का हैं.

बता दें कि पंजाब पुलिस ने राम रहीम के खिलाफ मामला दर्ज करने की इजाजत मांगी थी. लेकिन पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी. वहीं पिछले दिनों ने सुप्रीम कोर्ट ने यह रोक हटा दी थी.  सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पंजाब सरकार की याचिका पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान से जुड़े मामलों में डेरा प्रमुख के खिलाफ मुकदमे पर लगी रोक हटा दी और राम रहीम को एक महीने के भीतर अपना मामला पेश करने का आदेश दिया.

राम रहीम के खिलाफ ये मामले दर्ज होंगे 

जुलाई 2015 में, गुरमीत पर बुर्ज जवाहर सिंह वाला से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पवित्र छवि चोरी करने, कुछ दिनों के बाद श्री गुरु ग्रंथ साहिब के हिस्सों को फाड़ के उन्हें सड़कों पर फेंकने और अक्टूबर 2015 में बहबल कलां में गुरु ग्रंथ साहिब के अंगों के अपमान के बाद बरगाड़ी में फायरिंग करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। 

(For more news apart from Ram Rahim Punjab government blasphemy cases Latest News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)