मोहाली उपभोक्ता आयोग ने स्काई रॉक सिटी सोसाइटी पर लगाया 1.6 लाख का जुर्माना

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

चार मामलों में सोसायटी पर एक लाख 60 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। सोसायटी के संचालक नवजीत सिंह पहले से ही करोड़ों के घोटाले में नाभा जेल में बंद..

Mohali consumer commission imposed a fine of 1.6 lakhs on Sky Rock City Society

मोहाली : जिला उपभोक्ता आयोग ने स्काई रॉक सिटी वेलफेयर सोसायटी को चार अलग-अलग मामलों में 30 दिन के भीतर 41 लाख 29 हजार रुपये नौ प्रतिशत ब्याज के साथ भुगतान करने का आदेश दिया है. चार मामलों में सोसायटी पर एक लाख 60 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। सोसायटी के संचालक नवजीत सिंह पहले से ही करोड़ों के घोटाले में नाभा जेल में बंद हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम टंगोरी निवासी सतीश कुमार, मालोआ निवासी दर्शन सिंह, फेज-11 निवासी हरपाल सिंह, चंडीगढ़ सेक्टर 21 निवासी विनोद कुमार ने न्यायालय में मामला दर्ज कराया है. उनका कहना है कि उन्होंने प्रत्येक को 10 -10 हजार रुपये देकर यह सदस्यता हासिल की है। साथ ही सोसायटी की ओर से उन्हें प्लॉट भी दिए जाने थे। इसके बदले चारों ने अलग-अलग समय पर क्रमश: 14.25 लाख, 6.35 लाख, 10.84 लाख, 9.85 लाख का भुगतान किया लेकिन आरोपियों ने प्लॉट नहीं दिया. इतना ही नहीं बार-बार पैसे मांगने के बाद भी सोसायटी ने पैसा नहीं लौटाया.

कोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुनाते हुए आरोपी को 30 दिनों के भीतर सारे पैसे वापस करने का आदेश दिया है. साथ ही चार मामलों में क्रमश: 50 हजार, 25 हजार, 50 हजार व 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.