Punjabi died in Canada: कनाडा गए एक पंजाबी लड़के की सड़क हादसे में मौत
पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे कैलेडन-ब्रैम्पटन की सीमा पर हुआ जब एक एक्यूरा कार और जीप की टक्कर हो गई.
Punjabi Dilpreet Singh Sidhu died in a road accident in Canada News in Hindi: कनाडा में एक और पंजाबी युवक की मौत की खबर सामने आई है. ब्रैम्पटन से सटे शहर कैलेडॉन में बुधवार सुबह 22 साल के दिलप्रीत सिंह सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई.
ये भी पढें : Punjab Weather Update: पंजाब में बढ़ी ठंड, कई इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी
पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे कैलेडन-ब्रैम्पटन की सीमा पर हुआ जब एक एक्यूरा कार और जीप की टक्कर हो गई. टक्कर में जीप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी पहचान दिलप्रीत सिद्धू के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक स्टडी वीजा पर कनाडा गया था.
ये भी पढें : Year Ender 2023: 'मोए मोए' से लेकर 'लुकिंग लाइक अ वाओ' तक देखें इस साल वायरल हुए मीमज़
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
गौरतलब है कि विदेशों में पंजाबी युवकों की मौत की खबरें लागातार आती रहती है. माता-पिता अक्सर इस बात से चिंता में रहते हैं. लोग कापी मस्कत के बाद वीजा प्राप्त कर विदेश पढ़ाई के लिए काम करने के लिए जाते है और उनकी इस तरह से मौत हो जानें की घटना इनके परिजनों को बड़ा झटका दे रहा है.
(For more news apart from Punjabi Dilpreet Singh Sidhu died in a road accident in Canada News in Hindi stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)