भारत-नेपाल सीमा पर लगे अमृतपाल सिंह के पोस्टर, अलर्ट जारी
महराजगंज के सोनौली बॉर्डर पर अमृतपाल सिंह के पोस्टर लगाए गए हैं.
चंडीगढ़: पंजाब से फरार हुए 'वारिस पंजाब दे' संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह की तलाश के लिए भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. महराजगंज के सोनौली बॉर्डर पर अमृतपाल सिंह के पोस्टर लगाए गए हैं. इसके साथ ही सशस्त्र सीमा बल ने चौकसी बढ़ा दी है। भारत से नेपाल जाने वाले वाहनों और लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है।
बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह 19 मार्च की रात शाहबाद आया और वहां से अपने साथी पप्पलप्रीत के साथ फरार हो गया. जब से अमृतपाल फरार हुआ है, उसने न केवल अपना रूप बल्कि अपना वाहन भी बदल लिया है। इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं, सभी चौकियों पर जवान चौकसी बरत रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, सिर्फ सोनोली ही नहीं, अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत की तस्वीरें जिले से लगी 84 किलोमीटर की सीमा पर सभी चेक पोस्ट पर चस्पा कर दी गई हैं. सोनौली एसएसबी उपनिरीक्षक प्रथम सिंह ने बताया कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ जब से लुकआउट नोटिस जारी किया गया है तब से सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. जवान अलर्ट मोड पर हैं। नेपाल जाने वाले सभी लोगों और वाहनों की गहन जांच की जा रही है, चेकिंग के बाद ही लोगों को नेपाल में प्रवेश करने दिया जा रहा है.