Punjab Teachers News: पंजाब के 15 हजार शिक्षकों को जल्द ही रुकी हुई सैलरी मिलेगी
गुरुवार तक उन्हें वेतन मिल जाएगा। हालांकि होली की छुट्टी के चलते उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
Punjab Teachers News in hindi: पिछले लगभग 24 दिनों से अपने वेतन का इंतजार कर रहे पंजाब के लगभग 15,000 प्राथमिक स्कूलों में तैनात शिक्षकों को अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इनके वेतन भुगतान के लिए सरकार की ओर से 102.78 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट जारी किया गया है। इस संबंध में फाइल को पंजाब के वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है। वहीं इसी रकम से फरवरी और मार्च महीने का वेतन भी मिलेगा।
इस मामले को शिक्षक संगठन डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने प्रमुखता से उठाया था। प्राचार्य विक्रम देव एवं महासचिव मुकेश कुमार ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण बजट की कमी थी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन चल रहा है, दूसरा नया सत्र शुरू होने वाला है। ऐसे में खर्चे भी बहुत होते हैं। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। शिक्षा विभाग के जानकारों की मानें तो अब एक बात साफ हो गयी है कि अगले सप्ताह गुरुवार तक शिक्षकों को वेतन मिल जायेगा।
वहीं जल्द ही शिक्षक अपने बिल आदि का भुगतान कर सकेंगे। इसके बाद गुरुवार तक उन्हें वेतन मिल जाएगा। हालांकि होली की छुट्टी के चलते उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
(For more news apart from 15 thousand teachers of Punjab will soon get their pending salaries News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)