Punjab News: होशियारपुर में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर आभूषण की दुकान में की लुटपाट
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
Punjab News: पंजाब के होशियारपुर के मुकेरियां इलाके में मध्य बाजार में ज्वैलरी की दुकान जोरा ऑर्नामेंट्स में डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया। लुटेरे दुकान से सोना और नकदी के साथ सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए। बीच बाजार हुई इस लूट से पूरे मुकेरियां शहर में दहशत का माहौल है।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. जानकारी देते हुए जोड़ा ज्वेलरी शॉप के मालिक अतिन जोड़ा निवासी मुकेरियां ने बताया कि वह बीती रात अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहा था। तभी तीन लोग आए और पिस्तौल व अन्य हथियार दिखाकर पैसे की मांग की। इसके बाद उन्होंने मेरी दुकान में रखे बक्से की तलाशी ली और उसमें रखे नकदी व कुछ आभूषण लेकर भाग गए.
जाते समय आरोपी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी ले गए। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी विपन कुमार और थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
(For more news apart from Punjab News Miscreants looted jewelery shop at gunpoint in Hoshiarpur news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)