Patiala News: अयोध्या राम मंदिर देखने गए पटियाला के 2 लापता बच्चों के शव बरामद
श्री रामलला के दर्शन करने गए दो लापता बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं
Patiala News Bodies of 2 missing children from Patiala who went to see Ayodhya Ram temple recovered
Patiala News: पटियाला शहर के तेजबाग कॉलोनी निवासी अयोध्या धाम में श्री रामलला के दर्शन करने गए दो लापता बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं . बच्चों के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.
बता दें कि 17 मई को शहर के तेजबाग कॉलोनी से बस श्री रामलला जी के दर्शन के लिए श्रीअयोध्या धाम गई थी, जिसमें प्रिंस और कार्तिक भी शामिल थे। 18 मई को बच्चे लापता हो गए थे. परिवार को दोनों बच्चों के कपड़े नदी किनारे मिले। इसके बाद लगातार उनकी तलाश की जा रही थी. दोनों बच्चों का शव सरयू नदी से बरामद कर लिया गया है.
(For more news apart from Patiala News Bodies of 2 missing children from Patiala who went to see Ayodhya Ram temple recovered, stay tuned to Rozana Spokesman)