राहुल गांधी कल आएंगे पंजाब, अमृतसर से करेंगे चुनावी रैलियों की शुरुआत, राज्य में कांग्रेस की पांच बड़ी रैलियां तय

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी 25 मई को अमृतसर से अपनी रैलियों की शुरुआत करेंगे.

Rahul Gandhi will come to Punjab tomorrow news in hindi Lok Sabha elections 2024

Rahul Gandhi Punjab Visit Tomorrow: पंजाब में चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हैं. एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पंजाब दौरे के दूसरे दिन पर हैं, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी कल यानी शनिवार से सक्रिय होंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राज्य में करीब 5 रैलियां करेंगे. वह रैलियों की शुरुआत अमृतसर से करेंगे. इसलिए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी 25 मई को अमृतसर से अपनी रैलियों की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा 29 मई को लोकसभा क्षेत्र पटियाला और लुधियाना में भी रैली करने की तैयारी है. जबकि प्रियंका गांधी की रैलियां 26 मई से शुरू होंगी. इस बीच श्री फतेहगढ़ साहिब और जालंधर में रैलियां होंगी.

इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख खड़गे का दौरा भी अभी तय नहीं हुआ है. इसके अलावा सचिन पायलट और अन्य स्टार प्रचारक भी राज्य में सक्रिय हैं. आज वह बलाचौर और रूपनगर विधानसभा क्षेत्रों में विजय इंदर सिंगला के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। हालांकि, कांग्रेस ने अभी तक बठिंडा में किसी बड़े नेता की रैली तय नहीं की है.

Priyanka Gandhi Chandigarh Visit: प्रियंका गांधी रामलीला ग्राउंड में 26 को करेंगी जनसभा

कांग्रेस द्वारा की जाने वाली रैलियों को सफल बनाने के लिए पार्टी आलाकमान पूरी तरह से तैयार है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल 18 मई की रात पंजाब आए थे. इस बीच उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों से मुलाकात की और उनका फीडबैक लिया. इसके बाद रैलियों को लेकर रणनीति बनाई गई. इस बीच, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने 23 मई को पटियाला का दौरा किया। साथ ही दौरे को लेकर रणनीति भी बनाई. इसके साथ ही आप सुप्रीमो भी 25 के बाद पंजाब में सक्रिय हो जाएंगे.

(For more news apart from Priyanka Gandhi Chandigarh Visit Public meeting held at Ramlila Ground on 26th, stay tuned to Rozana Spokesman)