एसजीपीसी ने यूट्यूब चैनल से कीर्तन वीडियो को किसी भी निजी चैनल पर शेयर न करने का दिया आदेश
अगर आगे कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
photo
अमृतसर - शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अब रागी सिंहों के लिए नया फरमान जारी किया है। एसजीपीसी ने एक पत्र जारी कर कहा है कि एसजीपीसी के यूट्यूब पेज से कोई भी रागी सिंह अपने ड्यूटी टाइम का वीडियो अपने निजी चैनल पर अपलोड न करें. एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा कि किसी को भी कीर्तन का वीडियो या उसकी स्क्रीन रिकॉर्ड नहीं करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि अपने निजी पेज या चैनल पर लिंक डालना शिरोमणि कमेटी द्वारा गुरबानी प्रसारण के संबंध में बनाए गए नियमों का उल्लंघन होगा और यह कॉपी राइट होगा. एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा कि इस पत्र को सभी रागी सिंहों तक पहुंचाया जाए और अगर आगे कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.