टेंडर घोटाला मामला: पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के घर ED की छापेमारी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

भारत भूषण आशु कांग्रेस सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री थे।

ED raids former minister Bharat Bhushan Ashu's house

लुधियाना: ईडी ने आज कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के घर पर छापेमारी की. ईडी की टीम सुबह पूर्व मंत्री आशु के लुधियाना स्थित कोचर मार्केट के पास बने घर में पहुंची। इसके अलावा फूड एवं सप्लाई विभाग  के कई अधिकारियों के घरों की भी जांच की जा रही है.

फिलहाल छापेमारी को लेकर ईडी टीम की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है, जबकि पूर्व मंत्री आशू के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है. इसके अलावा अनिल जैन, कृष्ण लाल और तैलू राम ठेकेदार के ठिकानों पर भी छापेमारी की जानकारी मिली है. बता दें कि भारत भूषण आशु कांग्रेस सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री थे।

उन पर मंत्री रहते हुए अनाज परिवहन समेत कई अन्य घोटाले करने का आरोप था. पंजाब सरकार ने भी आशु के खिलाफ लुधियाना और अन्य जगहों पर मामले दर्ज किए हैं. इसके चलते उन्हें कई महीनों तक जेल में रहना पड़ा और अब वह जमानत पर बाहर हैं।