Punjab News: जगराओं यूनिवर्सिटी में मचा हड़कंप, छात्रा ने छत से कूदकर की आत्महत्या
छात्रा के छत से कूदने के बाद यूनिवर्सिटी में अफरा-तफरी मच गई.
Punjab News: पंजाब के जगराओं शहर के चौकी मान गांव के पास सिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक छात्रा ने यूनिवर्सिटी की छत से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक छात्रा की पहचान किरणदीप कौर पुत्री सुरजीत सिंह निवासी चक कन्यां कलां के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिटी यूनिवर्सिटी में बीए की छात्रा किरणदीप कौर अचानक यूनिवर्सिटी की छत पर पहुंच गई और छत से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
छात्रा के छत से कूदने के बाद यूनिवर्सिटी में अफरा-तफरी मच गई. छात्रा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.
अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक काफी समय से डिप्रेशन से पीड़ित थी, जिसके चलते उसका इलाज डीएमसी लुधियाना में चल रहा था।