Punjab Drug Mafia Murder: पंजाब के ड्रग माफिया की अमेरिका में हत्या, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी
सुनील यादव करीब 2 साल पहले फर्जी पासपोर्ट के जरिये USA भाग गया था.
Punjab Drug Mafia Sunil Yadav murdered in America News In Hindi: अमेरिका (USA) के केलिफोर्निया में एक ड्रग्स माफिया सुनील यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बता दे कि सुनील को ड्रग्स तस्करी का बड़ा खिलाड़ी माना जाता था, जो पाकिस्तान से ड्रग्स की खेप प्राप्त कर दुनिया भर में आपूर्ति करता था. सुनील यादव करीब 2 साल पहले फर्जी पासपोर्ट के जरिये USA भाग गया था.
वहीं इस हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग ने ली है. एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने यह जिम्मेदारी ली है. एक वायरल पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी की बातें कही गई हैं. वायरल पोस्ट में कहा गया कि मैं रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़, जो आज कैलिफोर्निया स्टॉकटन में मकान नंबर 6706 माउंट एलबर्स व्हाई में सुनील यादव उर्फ गोलिया विराम खेड़ा अबोहर की हत्या हुई हैं, उसकी हम पूरी जिम्मेदारी लेते हैं. इन्होंने पंजाब पुलिस से मिलकर हमारे सबसे प्यारे भाई अंकित भादू का एनकाउंटर करवाया था. जिसका हमने बदला लिया है.
(For more news apart from Punjab Drug Mafia Sunil Yadav murdered in America News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)