Punjab News: पंजाब में ठंड का कहर, ठंड से मासूम बच्चे की मौत
मृतक की पहचान 6 साल के कुलदीप सिंह के रूप में हुई है।
Punjab News: पंजाब में ठंड का प्रकोप जारी है. वहीं घने कोहरे ने भी लोगों की हालत खराब कर रखी है. इस बीच ठंड लगने से एक और छात्र की मौत हो गई. बरनाला के पक्खो कलां गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल के पहली कक्षा के छात्र की ठंड लगने से मौत की खबर है.
मृतक की पहचान 6 साल के कुलदीप सिंह के रूप में हुई है। मृतक छात्र के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलदीप सरकारी प्राइमरी स्कूल पक्खो कलां में पहली कक्षा का छात्र था. जो पिछले दिनों ठंड के कारण बीमार पड़ गया था। उसे गांव के डॉक्टर ने दवा दी थी, लेकिन जब उसकी तबीयत बिगड़ गई तो उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल बरनाला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update Today: पंजाब में ठंड की स्थिती बरकरार, न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज
परिजनों और सरकारी प्राइमरी स्कूल पक्खो कलां के हेड टीचर नवदीप सरमा के मुताबिक, बच्चे की मौत ठंड के कारण हुई है. मुख्य अध्यापक नवदीप शर्मा ने बताया कि बच्चा कुलदीप सिंह पहली कक्षा का छात्र था। जो पिछले कुछ दिनों से स्कूल नहीं आ रहा था. बच्चा एक गरीब परिवार से था जिसके पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी. मृतक बालक कुलदीप सिंह दो भाई और दो बहनों का भाई था।