Lakhbir Landa Gang: जालंधर पुलिस ने किया लंडा गैंग के अंतरराज्यीय हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़
लखबीर लंडा गैंग के 3 सदस्यों को पुलिस ने 17 हथियार और 33 मैगजीन के साथ किया गिरफ्तार
Lakhbir Landa Gang: पंजाब में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस लगातार जिले में कार्रवाई कर आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेलने में लगी हुई है। इसी कड़ी में एक बार फिर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने एक बार फिर अंतरराज्यीय हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है, साथ ही इस दौरान पुलिस ने आतंकी लखबीर लंडा गैंग के 3 सदस्यों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के मुताबिक इस दौरान जालंधर पुलिस कमिश्नर ने अंतरराज्यीय हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए जहा आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास 17 हथियार और 33 मैगजीन बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक तरनतारन जिले से संबंध रखने वाले लखबीर सिंह उर्फ लंडा एक गैंगस्टर है। वहीं जानकारी के मुताबिक देश से बाहर आरोपी गैंगस्टर कनाडा में छिपा हुआ है। वहीं गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा पर पंजाब में कई विभिन्न पुलिस स्टेशनों में हत्या, हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर मामलों में एफआईआर दर्ज है। वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भी गैंगस्टर पर लाखों का इनाम रखा है।
गौर हो की मामले में लखबीर सिंह उर्फ लंडा गैंगस्टर की गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने मामले में जांच कार्रवाई तेज कर दी है। वहीं पुलिस लगातार इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। ताकि पता लगाया जा सके की आरोपी कहा से इतनी बड़ी मात्रा में हथियार लेकर आए थे।
बहरहाल अब देखना होगा की इन आरोपियों के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस इस मामले में और क्या कुछ खुलासे करती है।
(For more news apart from Lakhbir Landa Gang: Jalandhar Police busts the interstate arms smuggling network of Landa Gang News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)