नशे से उजड़ा एक और घर, नशे के इंजेक्शन से 2 बच्चों के पिता की मौत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

आज उसने नशीला इंजेक्शन लगाया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Another house destroyed by drugs, father of 2 children died due to drug injection

अजनाला - अजनाला शहर की सीमा पर सराय गांव में रहने वाले एक व्यक्ति की नशे के इंजेक्शन से मौत हो गई है. मृतक की पहचान सरबजीत सिंह के रूप में हुई है और वह 2 बच्चों का पिता था। मृतक सरबजीत सिंह के पिता दलजीत सिंह ने बताया कि उनका बेटा ट्रक चालक था और वह कल ही घर लौटा था.

आज उसने नशीला इंजेक्शन लगाया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन की लापरवाही के कारण नशे की लत से नौजवानों की मौत हो रही है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके गांव सराय में नशे से कई मौतें हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा नशा तस्करों को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.