JEE Main Result 2024: पंजाब के 2 और चंडीगढ़ के1 छात्र ने हासिल किए 100% अंक, रिकॉर्ड 56 स्टूडेंट्स...

राष्ट्रीय, पंजाब

जालंधर के रचित अग्रवाल ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं

JEE Main Result 2024 2 students from Punjab and 1 from Chandigarh scored 100 percent marks

JEE Main Result 2024 Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए जेईई-मेन परीक्षा (JEE Mains 2024 ) का परिणाम जारी कर दिया है।वे छात्र जिन्होंने इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस टेस्ट मेन्स सेशन-2 दिया था ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in  पर अपना परिणाम देख सकते हैं। 

बता दे कि रिजल्ट में इस बार रिकॉर्ड तोड़ 56 छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं. इनमें से 2 छात्र पंजाब और एक चंडीगढ़ का रहने वाला है। 

जालंधर के रचित अग्रवाल ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं और दूसरे छात्र आदेशवीर सिंह हैं. इसके साथ ही चंडीगढ़ के वेदांत सैनी ने भी परीक्षा में 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं.  

महाराष्ट्र के नीलकृष्ण ने ऑल इंडिया टॉप किया है। नतीजों में तेलंगाना के ज्यादातर छात्रों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं. महत्वपूर्ण परीक्षा के दूसरे संस्करण के लिए 10 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए। 

परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्रों में तेलंगाना से 15, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से सात-सात और दिल्ली से छह  राजस्थान से 5, कर्नाटक से 3, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा से ‌2-2, उत्तर प्रदेश व बिहार से 1-1 छात्र शामिल हैं।

परीक्षा से संबंधित परिणाम देखने के लिए छात्र एनटीए की वेबसाइट पर जा सकते हैं और अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करके परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम एनटीए द्वारा वेबसाइट पर भी साझा किया गया है जिसमें आप अपने रोल नंबर द्वारा परिणाम देख सकते हैं।  

(For more news apart from  JEE Main Result 2024 2 students from Punjab and 1 from Chandigarh scored 100 percent marks, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)