Ladowal Toll Plaza News: लाडोवाल टोल प्लाजा 10वें दिन भी रहा फ्री, 30 जून को लिया जाएगा बड़ा फैसला

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

30 जून को टोल प्लाजा स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा.

Ladowal toll plaza remained free for 10th day, big decision will be taken on June 30

Ladowal Toll Plaza News: नेशनल हाईवे पर स्थित देश का सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा आज 10वें दिन भी फ्री रहा। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता पिछले 10 दिनों से बढ़ी दरों को वापस लेने के लिए टोल प्लाजा पर धरना देकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

भारतीय किसान मजदूर यूनियन के अध्यक्ष दिलबाग सिंह गिल ने आज जानकारी देते हुए बताया कि आज उनका धरना 10वें दिन पहुंच गया है, लेकिन आज तक नेशनल हाईवे अथॉरिटी का कोई भी कर्मचारी उनसे बात करने नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा कि 30 जून को टोल प्लाजा स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा.

(For more news apart from Ladowal toll plaza remained free for 10th day, big decision will be taken on June 30, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)