Punjab News: 28 बोर्डों एवं कॉर्पोरेटों को मिले चेयरमैन और मेंबर्स, मुख्यमंत्री मान ने दी बधाई

राष्ट्रीय, पंजाब

सभी नियुक्तियां आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए की गई हैं.

28 boards and corporates got chairmen and members, Chief Minister Mann congratulated

Punjab News: पंजाब सरकार ने 28 बोर्डों और कॉर्पोरेटों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, निदेशक और सदस्यों की नियुक्ति की है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. सभी नियुक्तियां आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए की गई हैं.

 

सीएम भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट डालकर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि टीम रंगला पंजाब से जुड़ने वाले नए दोस्तों को बधाई. आइए पंजाब की प्रगति के लिए मिलकर काम करें।


(For more news apart from 28 boards and corporates got chairmen and members, Chief Minister Mann congratulated News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)