Punjab News: बिना लोको पायलट चलती रही ट्रेन, जम्मू से चलकर पहुंची पंजाब, रेलवे में मचा हड़कंप

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

रेलवे ने मामले में जांच शुरू कर दी है। हालांकि इसमें किसकी लापरवाही थी, इसे लेकर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।

Goods train reached Hoshiarpur from Kathua without loco pilot News in Hindi

Punjab News: हैरान कर देने वाली घटना में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है। डीजल इंजन से चलने वाली एक मालगाड़ी बिना लोको पायलट के ही जम्मू के कठुआ से पंजाब के होशियारपुर पहुंच गई। मालगाड़ी के बिना चालक के 70 किमी दूरी तय करने से रेलवे में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। 

रेलवे ने मामले में जांच शुरू कर दी है। हालांकि इसमें किसकी लापरवाही थी, इसे लेकर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। घटना तब हुई जब कठुआ स्टेशन पर रविवार को ढलान पर खड़ी चिप पत्थरों से लदी 53 बोगी वाली मालगाड़ी सुबह करीब 7.10 बजे पठानकोट की ओर दौड़ पड़ी। उस वक्त लोको पायलट व सहायक लोको पायलट मालगाड़ी में सवार नहीं थे। इसे देखते ही कर्मचारियों ने इसे पत्थर लगाकर रोकने की कोशिश की, मगर ट्रेन ने स्पीड पकड़ ली। इसे रोकने के लिए पठानकोट सहित आगे के स्टेशनों पर अलर्ट कर दिया गया। ट्रैक पर रेत की बोरियां लगाकर मालगाड़ी को किसी तरह उच्ची बस्सी में रोका गया। सूत्रों ने बताया कि ट्रेन की स्पीड 100 किमी/घंटा के करीब रही। 

जम्मू के संभागीय यातायात प्रबंधक प्रतीक श्रीवास्तव ने कहा कि मालगाड़ी को कठुआ में डाउन ग्रेडिएंट पर ठीक से सुरक्षित किया गया था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। अधिकारियों व मालगाड़ी के पायलट से पूछताछ की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाए‌गा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस घटना की वजह से कटड़ा से चलने वाली वंदे भारत एक घंटे लेट हुई। वाराणसी-जम्मूतवी तथा सच्चखंड एक्सप्रेस भी प्रभावित हुई.

(For more news apart from Goods train reached Hoshiarpur from Kathua without loco pilot News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)