Punjab Budget 2025: यह बजट सर्व विकास का है और हर वर्ग की तरक्की का रास्ता है: अमन अरोड़ा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

बजट पर आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि आज पंजाब का बजट पेश हुआ है.

This budget is for overall development : Aman Arora News In Hindi
This budget is for overall development : Aman Arora News In Hindi

This budget is for overall development : Aman Arora News In Hindi: (चंडीगढ़ ) पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य के लिए 2.36 लाख करोड़ रुपये का बजट बुधवार को पेश किया। इसमें मादक पदार्थ की समस्या से निपटने और स्वास्थ्य क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

बजट पर आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि आज पंजाब का बजट पेश हुआ है. मैं पंजाब के लोगो को बधाईब देता हुं.   यह बजट सर्व विकास का है और हर वर्ग की तरक्की का रास्ता है। पहली बार हुआ है कि 3 साल बाद भी कोई भी नया टेक्स नही लगाया गया है। 

अरोड़ा ने कहा कि इसके लिए वित्त मंत्री और वित्त विभाग को बधाई देता हुं जो कि स्वास्थ्य ,शिक्षा, कृषि इत्यादि में बढ़ोतरी की है जिससे लोगों को इसका फायदा होगा।

हेल्थ में 5600 करार का बजट रखा है जिसमें कि दस लाख तक का कोई भी इलाज करवाया जा सकता है। रूरल क्षेत्र में गांवों में 3500 करोड़ का प्रावधान रखा है जिसमें कि19 हजार km सड़क बनेगी।
 

 (For ore news apart From This budget is for overall development : Aman Arora News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)