पंजाब के अमृतसर में यात्रियों से भरी बस खंभे से टकराई, कई यात्री घायल
बस के ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ है.
Bus full of passengers collides with pole in Amritsar
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर बस स्टैंड के पास आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां सवारियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। जानकारी के मुताबिक बस के ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ है.
बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अमृतसर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के दौरान सड़क पर खड़े लोगों और पुलिस ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.