Punjab News : अबोहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 देशी पिस्टल, 2 मैगजीन, 7 जिंदा कारतूस के साथ 3 युवक गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

फाजिल्का के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Photo

अबोहर : काउंटर इंटेलिजेंस सब यूनिट अबोहर को बीती रात एक बड़ी कामयाबी मिली, जब उनकी टीम ने गोबिंदगढ़ टी प्वाइंट से तीन युवकों को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. जिसके खिलाफ फाजिल्का के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार एएसआई जोगिंदर सिंह अपनी टीम के साथ बीती रात मालोट रोड स्थित गोबिंदगढ़ टी प्वाइंट के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी बाइक सवार तीन युवक संदिग्ध हालत में बस स्टैंड के पास खड़े हो गए.

वे पुलिस टीम को देख घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें पुलिस ने रोक लिया और तीनों युवकों की तलाशी लेने पर इनके पास से 315 बोर की दो देशी पिस्टल व 32 बोर की एक पिस्टल, 2 मैगजीन व 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए.