PSEB 10th Result 2023: पंजाब बोर्ड ने जारी किया10वीं का रिजल्ट, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
फरीदकोट की गगनदीप कौर ने 650 में से 650 अंक लाकर 100 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है।
PSEB 10th Result 2023: Punjab Board released 10th result, girls once again won
चंडीगढ़: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. वहीं, 10वीं का कुल रिजल्ट 97.54 फीसदी रहा। सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 97.76 प्रतिशत और निजी स्कूलों का 97 प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर उपलब्ध करवा (Punjab Board 10th Result) दिया है। छात्र यहां अपना रोल नंबर, स्कूल कोड व डेट ऑफ बर्थ के जरिए अपना परिणाम चेक (Punjab Board Rsult) कर सकते हैं।
फरीदकोट की गगनदीप कौर ने 650 में से 650 अंक लाकर 100 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है। फरीदकोट के नवजोत 648 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। जबकि मनसा की हरमनदीप कौर 646 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।