पंजाब में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
पंजाब में बारिश 29 जुलाई तक जारी रहने का अनुमान है.
चंडीगढ़: पंजाब की ज्यादातर नदियों में एक बार फिर पानी की बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसकी वजह हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश और बांधों से छोड़ा जा रहा पानी है. जिससे नदी किनारे के इलाकों में काफी नुकसान हुआ है.
मौसम विभाग ने पूरे पंजाब में बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है. मौसम को लेकर विभाग ने आज राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि पंजाब के दोआबा, माझा और मालवा में बारिश होगी.
पंजाब में बारिश 29 जुलाई तक जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने 26, 27, 28 और 29 जुलाई को माझा और मालवा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसके मुताबिक गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है.
वहीं, मंगलवार को पंजाब के कुछ इलाकों में हुई बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने आज से तीन दिनों तक पंजाब में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही चंडीगढ़ में 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.