Amritpal Singh News: अमृतपाल सिंह के साथियों की याचिका पर आज होगी सुनवाई, NSA को हाई कोर्ट में दी है चुनौती

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

उन्होंने कहा है कि उन पर लगाया गया एनएसए कानून गलत है.  

Amritpal Singh News Punjab Haryana High Court hear today the petition challenging the NSA law imposed on Amritpal Singh

Amritpal Singh News:  खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह के सहयोगियों ने उन पर लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है। इस मामले पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी. उन्होंने कहा है कि उन पर लगाया गया एनएसए कानून गलत है.  

अमृतपाल सिंह के सहयोगियों गुरी औजला, गुरुमीत सिंह बुकनवाला, कुलवंत सिंह और बसंत सिंह ने उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत की गई कार्रवाई को हाई कोर्ट में चुनौती दी है. अपनी याचिका में उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए एनएसए को गलत और गैरकानूनी बताया है.

(For More News Apart from Amritpal Singh News Punjab and Haryana High Court hear today to the petition challenging the NSA law imposed on Amritpal Singh, Stay Tuned To Rozana Spokesman)