Punjab News: होशियारपुर में पुलिस ने 3 गैंगस्टरों को किया गिरफ्तार
. बताया गया है कि 3 गैंगस्टर पकड़े गए हैं. जिसके बाद पुलिस बदमाशों को गाड़ियों में डालकर चली गई.
Punjab News: इस वक्त की बड़ी खबर होशियारपुर से सामने आ रही है, जहां होशियारपुर के बेहद भीड़भाड़ वाले गौशाला बाजार में गैंगस्टरों के छिपे होने की खबर के बाद पूरे बाजार को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया और काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने एसडी स्कूल के पास धर्मशाला से तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है।
बाजार पुलिस छावनी में तब्दील होते ही दुकानदारों में दहशत फैल गई. क्योंकि धर्मशाला को भारी संख्या में पुलिस ने घेर लिया था.
बताया जा रहा है कि अमृतसर पुलिस इन गैंगस्टरों का पीछा कर रही थी और सूचना मिली कि एनआरआई गोलीकांड का संबंध इन्हीं गैंगस्टरों से है. बताया गया है कि 3 गैंगस्टर पकड़े गए हैं. जिसके बाद पुलिस बदमाशों को गाड़ियों में डालकर चली गई.
(For more news apart from Punjab News Police arrested 3 gangsters in Hoshiarpur, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)