जालंधर रेलवे स्टेशन का दौरा करने पहुंचे विधायक परगट सिंह का आरोप- छठ यात्रियों को सुविधा देने में नाकाम रहा रेलवे
रेल नहीं रील मंत्री हैं रवनीत सिंह बिट्टू, छठ से पहले करने चाहिए थे यात्रियों के लिए पुख्ता इंतजाम।
Punjab News: रेल मंत्रायल और रेल मंत्रियों की तरफ से किए जा रहे छठ पूजा की तैयारियों, यात्रियों की सुरक्षा और अन्य सुविधाओं के दावे पूरी तरह खोखले हैं। ग्राउंड रिएल्टी और दावों की हकीकत में जमीन-आसमान का फर्क है। यह आरोप शुक्रवार को सिटी रेलवे स्टेशन का दौरा करने पहुंचे।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और विधायक परगट सिंह ने लगाए। बिहार जाने वाले यात्रियों से बातचीत करने के बाद उन्होंने कहा कि रेल सुविधाएं देने में नाकाम साबित हुआ है। राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू सिर्फ रील बनाकर लोगों से रियालिटी को छुपाने की कोशिश में लगे हुए हैं। बिट्टू रेल नहीं बल्कि रील मंत्री हैं।
परगट सिंह ने बिहार जाने वाले यात्रियों से भी मुलाकात की। उनको आ रही समस्याओं को जाना। लोगों ने परगट सिंह ने बताया कि स्टेशन पर उन्हें न पीने का पानी ही मिल रहा है और बैठने के लिए सही तरीके से जगह ही है। टिकट काउंटर पर भी उन्हें परेशानी हुई। परगट ने कहा कि बहुत सारे यात्रियों को तो यह भी पता नहीं है कि उनके लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं, वह तो आज भी स्पेशल की जगह पर वकीली ट्रेनों का ही इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रेलवे को पंजाब भर से छठ पूजा के लिए बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए योजनाबद्ध तरीके से गाड़ियों का इंतजाम करना चाहिए था। सिर्फ स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा देने से इंतजाम नहीं होते, बल्कि यात्रियों की सुविधाओं पर भी पूरा ध्यान दिया जाना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि राज्य रेल मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दिए जाने और इन सुविधाओं को बढ़ाने पर काम करना चाहिए, सिर्फ सोशल मीडिया पर रील बनाकर पोस्ट करके वाह-वाही लूटने से कुछ नहीं होता। वह रेल नहीं बल्कि रील मंत्री ही साबित हो रहे हैं। जब इन सभी पता था कि लोगों ने छठ पूजा के लिए जाना है तो उसी मुताबिक तैयारियां और प्रबंधन करने चाहिए थे। सारे इंतजाम अच्छे होते तो रेलवे में मारपीट, तोड़फोड़ और पत्थरबाजी जैसी घटनाएं नहीं होती।
उन्होंने कहा कि रेलवे हमारी देश की और हमारी संपत्ति है। इसे किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाने दिया जाएगा। अगर कुछ लोगों ने ऐसा किया है कि उनकी पहचान करके रेलवे और पुलिस को कानून के मुताबिक एक्शन लेना चाहिए।
बिहार चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर परगट सिंह ने कहा कि वहां गठबंधन बेहतरीन प्रदर्शन करेगा। ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर गठबंधन की सरकार बनाई जाएगी। गठबंधन में किसी भी तरह की गुटबाजी नहीं है और जिन सीटों पर दोनों पार्टियों को उम्मीदवार अच्छी स्थिति में हैं और सीटें फंसी हैं, वहां पर समझदारी के साथ बैठकर हल निकाला जा रहा है। एक दो दिन में इन सीटों पर भी स्थिति साफ होगी। बिहार के लोग नितिश कुमार और भाजपा गठबंधन को भगाने की तैयारी कर चुके हैं।
(For more news apart from MLA Pargat Singh alleged that the railways failed to provide facilities to Chhath pilgrims news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)