'प्रधानमंत्री कुरुक्षेत्र आए लेकिन आनंदपुर साहिब नहीं आए', AAP पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने जताई नाराजगी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

'इनवाइट किए जाने के बावजूद प्रधानमंत्री आनंदपुर साहिब नहीं आए'

"The Prime Minister came to Kurukshetra but not to Anandpur Sahib," Aman Arora

Chandigarh News: मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि इनवाइट किए जाने के बावजूद प्रधानमंत्री आनंदपुर साहिब नहीं आए। प्रधानमंत्री केवल कुरुक्षेत्र आए, लेकिन आनंदपुर साहिब नहीं पहुंचे। उन्होंने बताया कि आज संविधान दिवस है और इस पावन दिन पर भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इसके साथ ही, आज AAP पार्टी ने अपने 13 साल पूरे किए हैं, जिसमें पार्टी ने संघर्ष के बावजूद प्रगति की है। अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों को बधाई, जिन्हें दो राज्यों में सेवा करने का अवसर मिला।

अमन अरोड़ा ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को श्री गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं से जोड़ने की जरूरत है। इसके लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि हमारी संस्कृति को समझा जा सके। इनमें नगर कीर्तन, द्रोण, गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ आदि शामिल होंगे, जिन्हें हम राजनीति से ऊपर रखकर नॉन-पॉलिटिकल तरीके से करेंगे और केवल गुरु साहिब की बात करेंगे। सभी नेताओं को आमंत्रित किया गया था, साथ ही अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और नेताओं को भी न्योता दिया गया, लेकिन कल तक कोई नहीं आया। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हरियाणा आते हैं, लेकिन पंजाब नहीं आए, जबकि न्योता दिया गया था और स्पष्ट किया गया था कि कार्यक्रम नॉन-पॉलिटिकल होगा। कुरुक्षेत्र से आनंदपुर साहिब की दूरी केवल आधे घंटे की फ्लाइट है। प्रधानमंत्री का इसमें शामिल न होना इस बात को दर्शाता है कि उनके दिल में पंजाब के प्रति कितनी नफरत भरी हुई है।

जब हिंदू धर्म इतने संकट में था, तो गुरु साहिब ने अपनी शहादत दी। इसी दौरान श्रीनगर से आए पंडित भाइयों को भी बेसहारा छोड़ दिया गया। यह बेहद निंदनीय सोच है कि अगर गुरु साहिब शहीद न होते, तो आपको राज्य करने का हक नहीं मिलता। हम मोदी से कहना चाहते हैं कि वे अपने दिल से नफरत निकाल दें, ताकि नूह और मणिपुर जैसी घटनाएं दोबारा न हों। उन्होंने कहा कि मैंने खुद सुनील जाखड़ को बुलाया था और मुख्यमंत्री ने भी इसके लिए पत्र लिखा था।

(For more news apart from "The Prime Minister came to Kurukshetra but not to Anandpur Sahib," Aman Arora news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)