Punjab: BSF जवानों ने नाकाम की पाकिस्तान ओछी हरकत, मार गिराया नशीली पदार्थों से भरा ड्रोन
ड्रोन के पास से पीले रंग के टेप से बंधा एक पैकेट बरामद किया गया।
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर बॉर्डर पर पाकिस्तानी तस्करों की एक और कोशिश BSF ने नाकाम कर दी। बुधवार- वीरवार मध्यरात्रि को जवानों ने फायरिंग कर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। बात दें कि इस ड्रोन का इस्तेमाल रात में मादक पदार्थों की तस्करी में किया जा रहा था।
BSF अधिकारियों द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, बटालियन 22 के जवान रात्रि गश्त पर थे. BOP पुल मोरां के समीप मध्यरात्रि को ड्रोन की आवाज सुनाई दी। ड्रोन की आवाज सुनकर जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। चंद मिनटों में ही जवानों ने ड्रोन को मार गिराने में सफलता हासिल कर ली।
फायरिंग के कुछ सेकेंड के भीतर ही ड्रोन की आवाज बंद हो गई। बीएसएफ के जवानों ने इलाके को सील कर तलाशी शुरू कर दी है। ड्रोन पुल मोरां के पास खेतों में टुकड़ों में मिला था। बीएसएफ ने इसे कब्जे में लेकर उच्चाधिकारियों को सूचना दी।
ड्रोन के पास से पीले रंग के टेप से बंधा एक पैकेट बरामद किया गया। इस बैग से दो पैकेट हेरोइन बरामद हुई है। जिसका वजन करीब 2 किलो है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस खेप की कीमत करीब 14 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही इस खेप के साथ दो और पेटियां भी बरामद हुई हैं, जिनमें अफीम बरामद हुई है.