मनसा जेल के 2 सहायक सुपरिटेंडेंट समेत 6 वार्डर सस्पेंड, जानिए क्यों?

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

मामले में जेल विभाग की लापरवाही के चलते विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है.

photo

मानसा- मानसा जेल में कथित तौर पर नशीली दवाओं की आपूर्ति के मामले में जेल के 2  सहायक सुपरिटेंडेंट सहित छह वार्डरों को सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जिला जेल से रिहा हुए कैदी सुभाष कुमार अरोड़ा पुत्र मक्खन लाल ने खुलासा किया कि मानसा जेल में आर्थिक रूप से मजबूत कैदी/आरोपी जेल अधिकारियों को पैसे देकर नशे सहित हर सुख-सुविधा का आनंद लेते हैं।

उन्होंने जेल में मोबाइल फोन के बेलगाम इस्तेमाल के बारे में भी जानकारी दी. इस मामले में जेल विभाग की लापरवाही के चलते विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है. जेल विभाग के ADGP अरुणपाल सिंह की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, आरोपों की जांच के बाद विभाग ने मानसा जेल के सहायक अधीक्षक भिवम तेज सिंगला और कुलजीत सिंह के अलावा वार्डर निर्मल सिंह, हरप्रीत सिंह, सुखवंत सिंह और हरप्रीत सिंह को निलंबित कर दिया है.