Punjab News: पंजाब में हाईवे जाम, धान खरीद और अन्य मांगों को लेकर अब भी प्रदर्शन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

इसके साथ ही सीएम भगवंत मान ने इस मामले में दोबारा गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से संपर्क किया है।

Protests still underway in Punjab over highway jam news in hindi

Punjab News In Hindi: पंजाब में आज भी सड़कों पर सफर करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। मंडियों में धान की खरीद नहीं होने और डीएपी की कमी के मुद्दे पर राज्य के किसान संगठनों ने 4 हाईवे को अनिश्चित काल के लिए जाम कर दिया है।

इन राजमार्गों में मोगा-फिरोजपुर राजमार्ग, संगरूर-बरनाला राजमार्ग और फगवाड़ा में एनएच पर चीनी मिल के सामने गुरदासपुर-श्री हरगोबिंदपुर रोड शामिल हैं। आज (रविवार) किसानों का संघर्ष दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है।

इसके साथ ही सीएम भगवंत मान ने इस मामले में दोबारा गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से संपर्क किया है। साथ ही इस दिशा में पहल के आधार पर कार्रवाई की मांग की गयी है। मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा है कि सड़कों पर बैठना समस्या का समाधान नहीं है।

रोज-रोज के धरने से आम लोग परेशान हैं। कुछ भी बदतर है। हम समस्या को समझते हैं। इसके साथ ही किसानों ने साफ कर दिया है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो धरने की संख्या बढ़ सकती है।

(For more news apart from Protests still underway in Punjab over highway jam News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)