Punjab News: कृषि मंत्री शिवराज चौहान का पंजाब दौरा: किसानों और ग्रामीणों के साथ भोजन के दौरान की बातचीत
शिवराज चौहान मोगा के गांव रनशिह कलां में किसानों को सम्मानित भी करेंगे।
Shivraj Chauhan Moga Visit: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पंजाब दौरे पर हैं। मंत्री शिवराज चौहान मोगा पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों के साथ मंजे पर बैठकर खाना (नाश्ता) खाया। (Agriculture Minister Shivraj Chauhan had lunch with farmers and villagers in Moga news in hindi)
यहां वे किसानों और मनरेगा में काम करने वाले लोगों से बातचीत करेंगे। शिवराज चौहान मोगा के गांव रनशिह कलां में किसानों को सम्मानित भी करेंगे। इसके साथ ही दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ योजनाओं को ग्राउंड पर उतारने के लिए चर्चा करेंगे।
केंद्रीय मंत्री के साथ पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ समेत अन्य पार्टी के नेता भी मौजूद हैं। शिराज चौहान के साथ कई युवा फोटो खिंचवाते भी नजर आए। इतना ही नहीं शिवराज चौहान ने युवाओं के कंधे पर हाथ कर फोटो करवाया।
(For more news apart from Agriculture Minister Shivraj Chauhan had lunch with farmers and villagers in Moga news in hindi)