Pastor Bajinder News: पादरी बजिंदर दुष्कर्म मामले में दोषी करार, कोर्ट 1 अप्रैल को सुनाएगी सजा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

यह मामला 2018 में जीरकपुर की एक महिला से जुड़े यौन उत्पीड़न के आरोपों से जुड़ा है.

Pastor Bajinder found guilty in rape case News In Hindi
Pastor Bajinder found guilty in rape case News In Hindi

Pastor Bajinder found guilty in rape case News In Hindi: मोहाली के पॉक्सो कोर्ट ने 2018 के जीरकपुर यौन उत्पीड़न और बलात्कार मामले में पादरी बजिंदर सिंह को दोषी करार दिया है. अदालत 1 अप्रैल को मामले में विवादित पादरी को सजा सुनाएगी. बजिंदर अंतिम सुनवाई के लिए छह अन्य आरोपियों के साथ मोहाली की पॉक्सो अदालत में शुक्रवार को पेश हुए. अन्य 5 आरोपियों को को कोर्ट ने सबूतों के आभाव में बरी कर दिया.  

यह मामला 2018 में जीरकपुर की एक महिला से जुड़े यौन उत्पीड़न के आरोपों से जुड़ा है. पादरी बजिंदर को जुलाई 2018 में दिल्ली एयरपोर्ट पर लंदन जाने वाली फ्लाइट में सवार होने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया गया था 

(For ore news apart From Pastor Bajinder found guilty in rape case News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)