Jalandhar Bhalla Chaat News: मसालेदार चीजें खाने वाले हो जाएं सावधान, भल्ला चाट से निकली छिपकली!
परिवार का आरोप है कि जब वे शिकायत लेकर रेस्टोरेंट पहुंचे तो मालिक और कर्मचारी तुरंत दुकान बंद करके चले गए।
Jalandhar Bhalla Chaat News In Hindi: जालंधर के सबसे पॉश इलाके मॉडल टाउन स्थित मशहूर बिट्टू परदेसी की दुकान पर शनिवार देर रात एक ग्राहक ने हंगामा खड़ा कर दिया। ग्राहक का आरोप है कि उसने बिट्टू परदेसी रेस्टोरेंट से भल्ला चाट ली थी।
घर जाकर देखा तो चाट के साथ परोसी गई मीठी चटनी में मरी हुई छिपकली पड़ी थी। जिसके बाद परिजन रेस्टोरेंट पहुंचे और जमकर हंगामा किया। परिवार का आरोप है कि जब वे शिकायत लेकर रेस्टोरेंट पहुंचे तो मालिक और कर्मचारी तुरंत दुकान बंद करके चले गए।
जालंधर निवासी विशांत मलिक ने बताया कि वह शनिवार रात अपने परिवार के साथ मॉडल टाउन स्थित बिट्टू प्रदेशी रेस्टोरेंट में भल्ला चाट खाने आए थे। भल्ला ने चाट पैक लिया और घर लौट आया। जब हम घर पहुंचे तो बच्चे चाट खाने की जिद करने लगे।
जिसके बाद वह कटोरे में चाट डालने लगा। अंत में, जब उसने रेस्तरां द्वारा प्रदान की गई मीठी चटनी को कटोरे में डाला, तो उसने देखा कि उसमें कुछ फंस गया था। जांच करने पर पता चला कि उक्त सॉस में मरी हुई छिपकली पड़ी है।
पीड़ित ने बताया कि जब वह बिट्टू परदेसी रेस्टोरेंट पहुंचा तो उसने इसकी शिकायत कैश काउंटर पर बैठे व्यक्ति और कर्मचारियों से की।
पहले तो उन्हें कुछ सुनाई नहीं दिया, जब हंगामा शुरू हुआ तो दुकान संचालक मौके पर आए और किसी तरह दुकान बंद की।
दुकान बंद कर सभी कर्मचारी वहां से भाग गये। पीड़ित परिवार ने कहा कि वे इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग से करेंगे, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। पीड़िता ने बताया कि सौभाग्य से बच्चों ने उक्त खाना नहीं खाया। अन्यथा वे बीमार पड़ सकते थे।
(For more news apart from Lizard in Chaat Jalandhar News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)