Punjab New Governor News: पंजाब को मिला नया राज्यपाल, जानें किसने ली बनवारी लाल पुरोहित की जगह
पंजाब के मौजूदा राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है.
Punjab New Governor News: देश के कई राज्यों के लिए राज्यपालों की नियुक्ति की घोषणा शनिवार रात को की गई। राष्ट्रपति भवन से मिली जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इसके अलावा उन्हें मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
बता दे कि पंजाब के मौजूदा राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. उन्होंने फरवरी महीने में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. इसके बाद पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक पद की जिम्मेदारी राष्ट्रपति ने गुलाब चंद कटारिया को सौंपी है. गुलाब चंद कटारिया पंजाब के नए राज्यपाल होंगे. गुलाब चंद कटारिया वर्तमान में असम के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं
कौन हैं गुलाब चंद
निजी स्कूल में शिक्षक के तौर पर जीवन यापन करने वाले कटारिया ने 1977 में पहली बार चुनाव लड़ा था. वह उदयपुर शहर सीट से विधायक चुने गए थे. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. कहा जाता है कि उन्होंने अपने जीवनकाल में कुल 11 चुनाव लड़े, जिनमें से 9 में उन्हें जीत हासिल हुई। वर्ष 1998 में उन्होंने उदयपुर से सांसद का चुनाव जीता। उन्होंने पिछला चुनाव 2018 में जीता था और 15वीं राजस्थान विधानसभा में पहुंचे थे.
उदयपुर से राजनीतिक सफर
गुलाब चंद कटारिया का राजनीतिक सफर उदयपुर से शुरू होकर यहीं खत्म हुआ। 2003 से उदयपुर शहर सीट से विधायक गुलाबचंद कटारिया राजस्थान सरकार में गृह मंत्री हैं. 1977, 1980, 2003 से 2018 तक उन्होंने बीजेपी को उदयपुर से जीत दिलाई. लगातार कार्यकाल के बाद उन्होंने उदयपुर को बीजेपी का गढ़ बना दिया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पंजाब सहित 9 राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की
गुलाब चंद कटारिया पंजाब के नए राज्यपाल होंगे।
संतोष कुमार गंगवार झारखंड के नये राज्यपाल होंगे.
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
हरिभाव किशनराव बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
विष्णु देव वर्मा तेलंगाना के राज्यपाल होंगे.
ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम के नए राज्यपाल का प्रभार दिया गया है।
रमेन डेका को छत्तीसगढ़ और सीएच विजयशंकर को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
(For more news apart from Punjab New Governor gulab chand kataria banwari lal purohit resignation accepted news in hindi , stay tuned to Rozana Spokesman hindi)