Amritsar Airport Drone News: अमृतसर एयरपोर्ट पर दिखा ड्रोन, 3.5 घंटे तक नहीं उतर सकी एक भी फ्लाइट
इस बीच ड्रोन कभी दिखते तो कभी गायब हो जाते। रात 1 बजे के बाद उड़ानें फिर से शुरू हुईं।
Amritsar Airport Drone News In Hindi: ड्रोन यातायात के कारण श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सोमवार रात साढ़े तीन घंटे तक उड़ान यातायात रोक दिया गया। पंजाब में ऐसा पहली बार हुआ है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक, ड्रोन मूवमेंट रात 10.15 से 11 बजे तक हुआ। इस बीच ड्रोन कभी दिखते तो कभी गायब हो जाते। रात 1 बजे के बाद उड़ानें फिर से शुरू हुईं।
यह भी पढ़ें: Jay Shah News: जय शाह बने ICC के नए चेयरमैन, 1 दिसंबर से संभालेंगे अपना पद
इस बीच दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट 20 मिनट तक हवा में रहने के बाद वापस लौट आई। इसके बाद मंगलवार सुबह 4 बजे फ्लाइट अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरी।
यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब में आज सीएम मान करेंगे एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कार्यालय का शुभारंभ
इसके साथ ही इंडिगो की पुणे, इंडिगो की दिल्ली, एयर एशिया और बाटिक एयर की कुआलालंपुर की उड़ानों में देरी हुई। सूत्रों के मुताबिक, 3 ड्रोन उड़ते दिखे। इनमें से दो ड्रोन राजासांसी की ओर हवाई अड्डे की सीमा के पास और टर्मिनल के पीछे देखे गए। जब एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) ने आगे जानकारी दी तो सुरक्षा कारणों से फ्लाइट ट्रैफिक रोक दिया गया।
बाकी उड़ानें रात एक बजे के बाद रवाना हुईं। पुलिस और एजेंसियों ने रात भर एयरपोर्ट के अंदर और बाहर तलाशी ली। मंगलवार सुबह दो बार सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान कोई ड्रोन बरामद नहीं हुआ।
(For more news apart from Drone seen at Amritsar airport, not a single flight could land for 3.5 hours news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)