Punjab News: बीमार मां की बेरहमी से पिटाई करता था वकील, CCTV में कैद हुई दिल दहला देने वाली तस्वीरें
बूढ़ी मां लकवे से पीड़ित थी और वह ज्यादा चल फिर नहीं पाती थी.
Punjab Lawyer Viral Video, Mother Assaulted By Wife And Son News In Hindi : पंजाब के रूपनगर से औलाद को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आय़ा है. यहां एक नामी वकील ने अपनी बुजुर्ग मां को बेरहमी से पीटा. इसका एक वीडियो भी सामने आया, जिसके बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. वहां पुलिस की मौजूदगी में मानवता सेवा संगठन ने मासूम मां को कलयुगी बेटे के चंगुल से छुड़ाया.
घटना रूपनगर की है. यहां ज्ञानी जैल सिंह कॉलोनी कोठी में रहने वाला वकील अंकुर वर्मा पिछले कुछ समय से अपनी मां पर अत्याचार कर रहा था। बता दें कि बूढ़ी मां लकवे से पीड़ित थी और वह ज्यादा चल फिर नहीं पाती थी.
वकील (आरोपी बेटा), उसकी पत्नी जो कि सरकारी टीचर है और पोते द्वारा बुजुर्ग मां पर लंबे समय से अत्याचार किया जा रहा था और ये पूरी घटना सी सीटीवी में भी रिकॉर्डिंग होती रही. एक दिन जब अचानक पीड़ित महिला की बेटी मां से मिलने घर आई तो उसे कैमरे का वाईफाई कोड मिल गया और उसने पूरा सीसीटीवी देख लिया.
लड़की ने ये सभी वीडियो ह्यूमैनिटी सर्विस संस्था को दिखाए जिसके बाद वे सेवा के लिए पहुंचे। बुजुर्ग मां आशा रानी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। महिला की बेटी खालसा कॉलेज में लेक्चरर हैं और आशा रानी के पति हरि चंद वर्मा भी रूपनगर के बड़े वकील रहे हैं। बुजुर्ग मां को बचाने पहुंची संस्था के नेताओं ने वकील के वीडियो दिखें। जिसके बाद कार्रवाई करने की बात कही.
जानकारी के मुताबिक वकील बेटे को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही कि रोपड़ बार एसोसिएशन ने भी उसकी मेंबरशिप रद्द कर दी है और मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है।