Mohali News: मोहाली में अगले माह से कटने शुरू होंगे ई-चालान, मोबाइल पर मैसेज आएगा
पंजाब पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन (पीपीएचसी) ने औपचारिकता पूरी कर ली है।
E-challan start in Mohali from next month News In Hindi: शहर की सड़कों पर ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों की अब खैर नहीं। ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले अब ट्रैफिक पुलिस को तीसरी आंख से नहीं बच पाएंगे। बता दें कि चंडीगढ़ को तरह मोहाली में इंस्टाल किए गए 400 हाई डेफिनेशन कैमरों से ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के नवंबर माह से चालान कटने शुरू हो जाएंगे।
इसके लिए पंजाब पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन (पीपीएचसी) ने औपचारिकता पूरी कर ली है। मोहाली के मुख्य सड़कों पर कैमरे इंस्टाल कर दिए गए हैं। कुछ जगहों पर गमाडा द्वारा सड़कों को चौड़ा करने का काम चल रहा है, इसलिए वहां कैमरे नहीं लग सके हैं।
400 कैमरे की निगरानी में शहर रहेगा मोहाली शहर बीपीएचसी टैक्नोसिस इंटीग्रेटेड साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड मोहाली शहर में उक्त कैमरे लगा रही है। हाई रेज्योलूशन वाले करीब 400 कैमरे मोहाली में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले लोगों पर तुरंत नकेल कसने के लिए तैयार हैं। ये कैमरे रेड लाइट, जेब्रा क्रासिंग उल्लंघन के साथ ही तेज गति से वाहन चलाने पर खुद ही चालान काटकर लोगों के मोबाइल में मैसेज के जरिये भेज देंगे। जानकारी के अनुसार 22 पीटीजेड (पिन टिल्ट जूम) कैमरे, 104 एचडी (हाई डेफिनेशन) बुलेट कैमरे, 232 एएनपीआर (आटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर), 63 आरएलवीडी (रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन) कैमरों की मदद से पुलिस ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर नकेल कसेगी।
(For more news apart from E-challan start in Mohali from next month News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)