Punjab Vidhan Sabha Session: पंजाब विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू; महत्वपूर्ण विधेयक किए जाएंगे पेश

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

अगले दिन बुधवार को सुबह 10 बजे सत्र की शुरुआत होगी।

Punjab Vidhan Sabha Session

Punjab Vidhan Sabha Session : 16वीं पंजाब विधानसभा का 5वां सत्र आज दोपहर 2 बजे शुरू होगा। मिली जानकारी के अनुसार इस दिवसीय इस सत्र में सरकार तीन वित्त विधेयक और हाल ही में कैबिनेट बैठक में पारित किए प्रस्तावों को मंजूरी दे सकती है। 

विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति से विधानसभा सचिव द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार यह सत्र 2 दिनों का होगा, जिसके पहले सत्र में सदन दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देगा और फिर अल्प विराम के बाद नियमित कार्यवाही दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा.  जिसमें प्रश्नकाल के दौरान विधेयक पारित किये जायेंगे. वहीं अगले दिन बुधवार को सुबह 10 बजे सत्र की शुरुआत होगी।

राजनीतिक विशेषज्ञों और विश्लेषकों की राय है कि इस शीतकालीन आयोजन से कानूनी-अवैध और संवैधानिक-गैर-संवैधानिक जांच, मुख्यमंत्री जनता का चुना हुआ प्रतिनिधि और राज्यपाल महज केंद्र सरकार द्वारा थोपा गया एक वरिष्ठ अधिकारी जैसे मुद्दों पर बहस खत्म हो जाएगी। अब पंजाब के लोगों की भलाई के काम पर ज्यादा ध्यान होगा. विधानसभा सचिवालय के सूत्रों से जानकारी मिली है कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा ने स्पीकर कुलतार सिंह संधवां को लिखे पत्र में मांग की गई है कि इस 2 दिवसीय बैठक को 10 दिन तक बढ़ाया जाए.

बाजवा का कहना है कि पंजाब के लोगों के ज्वलंत मुद्दे नशाखोरी, कानून व्यवस्था की गिरावट, रेत-बजरी माफिया पर नियंत्रण, किसानों, सरकारी कर्मचारियों का वेतन, पेंशन, डी.ए. किस्तों सहित नई भर्तियों और बेरोजगारी तथा केंद्र सरकार की विकास योजनाओं के निलंबन, विशेषकर पंजाब की गंभीर वित्तीय स्थिति पर चर्चा करना बहुत महत्वपूर्ण है। रोजाना स्पोक्समैन को सूत्रों ने यह भी बताया कि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में विधानसभा का सत्र बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा होगी.