Punjab Weather Update: पंजाब में ठंड से लोग बेहाल, रेड अलर्ट जारी, इस दिन होगी झमाझम बारिश
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।
Punjab Weather Update Today News In Hindi: पंजाब में घने कोहरे का कहर जारी है. इसके साथ ही ठंड ने भी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं अब राज्य में मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. पूरा उत्तर भारत आज घने कोहरे में डूबा हुआ है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक पंजाब में घने कोहरे की चेतावनी दी है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।
इसके चलते पंजाब और हरियाणा में बादल छाने के साथ कुछ जगहों पर बारिश होगी. बताया जा रहा है कि इसका असर 2 जनवरी को भी रहेगा. इस बीच उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में बारिश की संभावना है. पंजाब में आज घना कोहरा छाया रहा और अगले कुछ दिनों में घने कोहरे का अलर्ट जारी है.
29 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा, जबकि 30 और 31 दिसंबर को पंजाब के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. बता दें कि भारतीय मौसम विभाग के चंडीगढ़ केंद्र ने अगले 2 दिनों तक घने कोहरे की चेतावनी दी है और रेड अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने को कहा है.
(For more news apart from Punjab Weather Update Today News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)