Lok Sabha Elections 2024: राघव चड्ढा ने श्री आनंदपुर साहिब से AAP उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंग के लिए किया प्रचार
राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब के लोगों को अब जीरो बिजली बिल आ रहा है.
Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने श्री आनंदपुर साहिब से आप उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंग के लिए प्रचार किया। रोड शो में लोगों की भीड़ ने एक स्वर में इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ आश्वस्त किया कि वे मालविंदर कंग को भारी मतों से जिताएंगे.
रोड शो को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि मैं 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए यहां आया थे और आप लोगों ने मेरा सम्मान रखते हुए भारी मतों से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई. उन्होंने कहा कि पंजाब की ईमानदार सरकार करीब ढाई साल में पंजाब के हित में फैसले लेकर पंजाब को समृद्ध पंजाब बनाने की दिशा में कदम उठा रही है।
राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब के लोगों को अब जीरो बिजली बिल आ रहा है. हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं और खोले जा रहे हैं, जिसमें लोगों को मुफ्त दवा और जांच की सुविधा दी जा रही है। स्कूलों में काफी सुधार किये गये हैं और प्रतिष्ठित स्कूल बनाये जा रहे हैं। पंजाब के लगभग 43000 युवाओं को बिना किसी रिश्वत के योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी गई हैं।
राघव चड्ढा ने कहा कि यह चुनाव सांसद बनाने का चुनाव नहीं है. यह चुनाव देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ा जा रहा है। अगर नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में आये तो देश के लोकतंत्र के साथ-साथ चुनावी व्यवस्था भी नष्ट हो जायेगी. इसलिए अब देश के लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी आपके हाथों में है, मैं आपसे अपील करता हूं कि आप अपने वोट की ताकत से मोदी को देश की राजनीति से हटाकर देश के लोकतंत्र को बचाएं।
राघव चड्ढा ने कहा कि अगर आप आम आदमी पार्टी के 13 के 13 उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताएंगे तो हमारी ताकत कई गुना बढ़ जाएगी और इस ताकत से हम पंजाब का रुका हुआ करोड़ों का फंड जारी कराएंगे.
(For more news apart from MP Raghav Chadha campaigned for Sri Anandpur Sahib candidate Malvinder Singh Kang , stay tuned to Rozana Spokesman)