अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ जवानों ने 5.120 किलोग्राम हेरोइन की बरामद
सीमा सुरक्षा बलों की ओर से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
PHOTO
पंजाब : भारत-पाकिस्तान सीमा पर खेतों के पास गश्त कर रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने हेरोइन की एक खेप बरामद की है. यह खेप पाकिस्तानी ड्रोन से खेतों में गिराई गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बी.एस.एफ जवानों ने आज 29 जून को सुबह करीब 10:30 बजे पंजाब के जिला तरनतारन के गांव खलरा के खेतों में पीले टेप से लिपटे 2 संदिग्ध बड़े पैकेट पड़े देखे। जब दोनों पैकेट खोले गए तो उसमें 5.120 किलोग्राम हेरोइन मिली। सीमा सुरक्षा बलों की ओर से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.