Punjab Schools Summer Vacations: पंजाब में नहीं बढ़ेंगी स्कूलों की छुट्टियां! बच्चे कर ले अपना बस्ता तैयार
इस बीच कई बच्चों और अभिभावकों के मन में लागातार ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या आगे भी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ेगी.
Punjab Schools Summer Vacations: पंजाब में अत्यधिक गर्मी की स्थिति के कारण, सरकारी स्कूलों ने इस साल समय से पहले ही गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी थी। वहीं अब यह छुट्टी 30 जून को समाप्त होने वाली है. (Kya garmi ki chhutiyan badhegi?)
इस बीच कई बच्चों और अभिभावकों के मन में लागातार ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या आगे भी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ेगी. बता दे कि पंजाब में फिलहाल गर्मी को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. पंजाब में मानसून दस्तक दे चुकी है. अगले कुछ दिनों में राज्य में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जो बच्चों के मन में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ने की उम्मीद जगा रहा है.
तो आपको बता दे कि ऐसा कुछ नहीं है. गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने को लेकर सरकार की ओर से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. राज्य के सभी सरकारी स्कूल 1 जुलाई से अपने निर्धारित समय पर फिर से शुरू हो सकती हैं।
ऐसे में सभी बच्चों और माता-पिता से अपील है कि वो अपनी तैयारी पूरी कर लें. बच्चे अपना बस्ता समेट लें. सभी सकूल 1 जुलाई से अपने निर्धारित समय पर खुल सकते हैं.
माता-पिता और छात्रों से आग्रह किया जाता है कि वे फिर से 1 जुलाई से स्कूल खुलने और टाइमटेबल के लिए स्कूल अधिकारियों की आधिकारिक घोषणाओं से अपडेट लेते रहें. (nhi bdhegi punjeb school ki chhutiyan))
(For more news apart from Punjab School Summer Vacations will not be extended news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)