Punjab Cabinet Meeting: पंजाब कैबिनेट में लिए गए कई बड़े फैसले
बैठक में फैसला लिया गया कि मालेरकोटला को सब डिवीजन से सेशन डिवीजन बनाकर सेशन कोर्ट दिया जाएगा।
Punjab Cabinet Meeting Today
Punjab Cabinet Meeting Today: पंजाब कैबिनेट की आज अहम बैठक हुई. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. बैठक में पंचायती राज अधिनियम 1994 में संशोधन को मंजूरी दे दी गई है, जिसके मुताबिक अब यह चुनाव बिना पार्टी सिंबल के लड़ा जाएगा.
इसके साथ ही प्रदेश में पी.सी.एस. अधिकारियों के 59 नए पदों को भी हरी झंडी दे दी गई है, जिससे इनकी संख्या 310 से बढ़कर 369 हो गई है. बैठक में फैसला लिया गया कि मालेरकोटला को सब डिवीजन से सेशन डिवीजन बनाकर सेशन कोर्ट दिया जाएगा।
(For more news apart from Punjab Cabinet Meeting Today Many big decisions taken in Punjab Cabinet, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)