कपूरथला में शिक्षिका ने की आत्महत्या, कांजली बेईं में तैरता मिला शव

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, पंजाब

बताया जा रहा है कि महिला के पति की 1 साल पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद से महिला डिप्रेशन में चल रही थी

Teacher commits suicide in Kapurthala, dead body found floating in Kanjli Bay

कपूरथला : कपूरथला के कांजली बेईं में एक महिला की लाश तैरती मिली. मृतका की पहचान गांव नडाला की शिक्षिका नरिंदर कौर (50 वर्ष) के रूप में हुई है। उनके पति हरशरणजीत सिंह की पहले ही मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को शिक्षिका ने डिप्रेशन के चलते छलांग लगा दी. कोतवाली थाने की पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

जांच अधिकारी एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि महिला के कांजली बेईं में कूदने के बाद दो दिन से गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश की जा रही थी. मृत महिला का शव पानी में तैरता हुआ मिला। बताया जा रहा है कि महिला के पति की 1 साल पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद से महिला डिप्रेशन में चल रही थी. मृतक का एक बेटा है जो कनाडा में रहता है।